सोमवार, 26 जनवरी 2009
गणतंत्र दिवस पर एन सी सी कैडेट्स की धूम
सीहोर के चंद्र शेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे २६ जनवरी पर ६० वां गणतंत्र दिवस बहुत धूम से मनाया गया । प्राचार्य डॉ बेला मंशारमानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली । इसके पहले महाविद्यालय के कैम्पस मे स्थित शहीद स्मारक पर सभी अतिथियों ने पुष्प चढाकर शहीदों को नमन किया । स्मारक के चारों तरफ़ एन सी सी की छात्राएं युनिफोर्म मे खड़ी थीं । कैप्टेन डॉ राजेश श्रीवास्तव के नेत्रत्व मे एन सी सी , स्पोर्ट्स एन एस एस सहित छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम मे भाग लिया । एस अवसर पर ४ एम पी बटालियन के नायक रंजन शर्मा को पुरस्कृत भी किया गया । एन आई सी कैंप विशाखापत्तनम तथा तिरुपति जाने वाले कैडेट्स को भी मैडल तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें