चंद्र शेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर मे एन सी सी का २००८-२००९ का सत्र विशेष रहा । पहली बार छात्राओं को एन सी सी मे प्रवेश मिला ।
प्रवेश
सीनियर डिविजन छात्र प्रथम वर्ष ५४
सीनियर डिविजन छात्राएं प्रथम वर्ष ३०
सीनियर डिविजन छात्र द्वितीय वर्ष २३
कुल प्रवेश १०७
परीक्षा
बी प्रमाणपत्र की परीक्षा २४ फरवरी को ४ एम् पि बटालियन भोपाल मे हुई जबकि
सी प्रमाण पत्र की परीक्षा ८ फरवरी को सी आई एस ऍफ़ ग्राउंड भोपाल मे हुई
रविवार, 1 मार्च 2009
शनिवार, 14 फ़रवरी 2009
एन सी सी की सी प्रमाणपत्र परीक्षा संपन्न
भोपाल के सी आई एस ऍफ़ ग्राउंड बी एच ई एल पर ३१ जनवरी से ९ फरवरी तक एन सी सी का कैंप लगा जिसमे सीहोर के पाँच छात्र कैडेट और सात छात्राओं ने भाग लिया .इसी कैंप मे सी प्रमाणपत्र परीक्षा भी हुई कुल २६ एन सी सी कैडेट परीक्षा मे शामिल हुए । बी प्रमाणपत्र की परीक्ष २४ फरवरी को एम् वि एम् कॉलेज भोपाल मे प्रातः ८ बजे होगी जिसमे सीहोर के ५४ छात्र कैडेट और ३० छात्राएं शामिल होंगी
सोमवार, 26 जनवरी 2009
गणतंत्र दिवस पर एन सी सी कैडेट्स की धूम
सीहोर के चंद्र शेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे २६ जनवरी पर ६० वां गणतंत्र दिवस बहुत धूम से मनाया गया । प्राचार्य डॉ बेला मंशारमानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली । इसके पहले महाविद्यालय के कैम्पस मे स्थित शहीद स्मारक पर सभी अतिथियों ने पुष्प चढाकर शहीदों को नमन किया । स्मारक के चारों तरफ़ एन सी सी की छात्राएं युनिफोर्म मे खड़ी थीं । कैप्टेन डॉ राजेश श्रीवास्तव के नेत्रत्व मे एन सी सी , स्पोर्ट्स एन एस एस सहित छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम मे भाग लिया । एस अवसर पर ४ एम पी बटालियन के नायक रंजन शर्मा को पुरस्कृत भी किया गया । एन आई सी कैंप विशाखापत्तनम तथा तिरुपति जाने वाले कैडेट्स को भी मैडल तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)