चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे एन सी सी की छात्रा इकाई आरम्भ हो गई है .१५ अगस्त २००८ को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ बेला मंशारमानी ने अपने उदबोधन मे इस इकाई के आरम्भ होने पर छात्राओं को बधाई दी उन्होंने बताया की अब महाविद्यालय मे छात्र तथा छात्राओं दोनों के लिए एन सी सी की सुविधा हो गई हे । छात्रा इकाई की प्रभारी श्रीमती रीना धुर्वे को बनाया गया है
छात्र इकाई के लिए सीनियर एन सी सी अधिकारी कैप्टन डॉ राजेश श्रीवास्तव ने अनेक योजनाएं इस सत्र से आरम्भ की हैं जिसमे आर्मी अटैचमेंट कैंप मे १६ अगस्त से १५ कैडेट्स को सागर भेजा जा रहा है २० कैडेट्स सीहोर मे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर मे १५ अगस्त से भाग ले रहे हैं
शुक्रवार, 15 अगस्त 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
मुबारक हो आप की ईकाई की गतिविधियां जानने की उत्सुकता बनी रहेगी
बहुत अच्छा लिखा है। स्वागत है आपका।
एक टिप्पणी भेजें